News

एम्बुलेंस सेवा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में पहुँचे नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल

मीरजापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल शुक्रवार की दोपहर ग्राम पंचायत राजपुर पहुँचे। जहा पिछले कई दिनों से 108 एम्बुलेंस सेवा प्रशिक्षण शिविर में लोगो को ट्रेनिंग दी जा रही थी। शुक्रवार को इसी शिविर समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में नपाध्यक्ष ने शिरकत की, जहां आयोजको द्वारा पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। बता दे 28 अक्टूबर से चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में कई लोगो को ट्रेनिंग दी गयी है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से ये लोग बेहतर तरीके से गम्भीर परिस्थितियों में भी लोगो के जीवन को बचाने का कार्य कर सकेगे। इसके साथ ही एम्बुलेंस में रहने के दौरान मरीजो को किस तरह से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा सके इसकी भी ट्रेनिंग शिविर में दी गयी। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि 108 और 102 एम्बुलेंस सेवा से उत्तर-प्रदेश की जनता को राहत मिली है।कोरोना काल से लेकर अन्य किसी गम्भीर परिस्थितियों में भी घटनास्थल से अस्पताल पंहुचाने तक कार्य करती है। आज के समय मे किसी के ज़िंदगी को बचाना बहुत महत्वपूर्ण है। कई बार आमतौर पर देखा गया है एक्सीडेंट हुये व्यक्ति की मदद करने में लोग हिचकिचाते है। भीड़ लगाकर उस दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखते रहते है। सही समय पर मदद न मिलने के कारण उस व्यक्ति की जान चली जाती है। 108 और 102 एंबुलेंस सेवा सही समय घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाने का काम करती है। आप लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुये बिना समय गवाये घटनास्थल पहुँचते है। जिससे लोगो मे एम्बुलेंस सेवा को लेकर विश्वास कायम हुआ है। आप लोग भी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद किसी के जीवन को बचाने का कार्य करेंगे। ये आपकी रोजी रोटी के साथ-साथ लोगो की सेवा करने का भी मौका मिलेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण भी देश मे स्वास्थ्य सुविधाएं 2014 के बाद बेहतर हुई है।आयुष्मान कार्ड से जहा गरीबो का इलाज मुफ्त में होना सम्भव हुआ है। वही जीवनरक्षक दवा कम दामों में लोगो को मिली है।सरकार जनता के इलाज से लेकर बेहतर सुविधा देने के लिये प्रतिबद्ध है। इस मौके पर क्वालिटी टीम संजीव कुमार शुक्ला, विनीत कुमार सिंह, प्रोग्राम मैनेजर आकाश तिवारी, पीयूष कुमार, मनोज कुमार, उर्मिला मौर्या, संगीता मौर्या, कपिलदेव, राजन यादव, संतोष त्रिपाठी, उमेश सिंह, अशोक, संतोष आदि लोग उपस्थित रहे। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!