अभिव्यक्ति

पत्रकार कामेश्वर पाल के परिजनों को दस लाख आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग

0 स्थानीय पत्रकारों ने शोक सभा कर कामेश्वर पाल को दी श्रद्धांजलि
अहरौरा, मिर्जापुर।
 स्थानीय पत्रकारों की एक बैठक अहरौरा स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। बैठक में नारायणपुर के वरिष्ठ पत्रकार कामेश्वर पाल के निधन पर स्थानीय पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार से मृत पत्रकार के परिजनों को दस लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग किया। बैठक में पत्रकारों ने कहा कि कामेश्वर पाल के निधन से उनके परिवार में आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है इसलिए सरकार दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता परिजनों को तत्काल उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही जिस वाहन से कामेश्वर पाल को धक्का मारा गया है उस वाहन चालक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
बता दें कि अदलहाट थाना क्षेत्र के गौरही गांव निवासी कामेश्वर पाल शुक्रवार की देर शाम को जमालपुर ब्लाक के धोबही गांव के पास दवा की दुकान पर खड़े थे कि तेज रफ्तार पिकप ने धक्का मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कामेश्वर पाल लम्बे समय से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे और विभिन्न संगठनों से जुड़े रहे। कामेश्वर पाल के निधन से ग्रामीण पत्रकारिता को एक अपूरणीय क्षति हुई है। बैठक में अरविंद कुमार त्रिपाठी, भारत भूषण त्रिपाठी, मयंक जायसवाल, असलम खान, मुमताज, आनन्द कुमार, विकास अग्रहरि, नीरज केशरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!