0 कहा- माता पिता और टीचर तीनो मिलकर बच्चो को देश का एक अच्छा नागरिक और जो चाहे बना सकते है
0 सभी पैरेंट्स की ख्वाहिश बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाने की होती है और डैफोडिल्स परिवार इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है
मिर्जापुर।
मैंं जिलाधिकारी नहीं एक मां होने के नाते कहना चाहती हूं कि प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को यह बोले कि वह कुछ भी कर सकता है और यह बात इतनी बार बोले कि बच्चे को यह विश्वास हो जाए कि वह वास्तव में कुछ भी कर सकता है। जब मैं छोटी थी, तो मेरी मा जो यहांं भी अपने नातिनो का प्रोग्राम देख है, हमेशा बोलती थी कि तुम कुछ भी कर सकती हो और मा का यह बात मेरा आत्मविश्वास बनकर हमेशा साथ चला और हर जगह सफल रहे। यह बाते जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकटमोचन के वार्षिकोत्सव “रैैैैनबो” मे उपस्थित अभिभावको को संबोधित करते हुए रविवार को देेर सायं कहा।
उन्होने कहा कि अभी विशिष्ट अतिथि गगन ने कहाकि ऊंचे सपने देखे और दिखाए। इसलिए मेरा यह मानना है कि अभाव को बच्चो पर न थोपे। तारो को छूने और आसमान मे उडने को प्रोत्साहित करे, तभी बच्चा आगे बढ पाएगा। मेरे भी दो बच्चे है, अपने बच्चे की तुलना किसी से न करे। वह अपना तलाशता और तलाशता है। बच्चे को आदर की नजर से देखे और उसके प्रति कभी भी निराश न हो, क्योंकि इससे बच्चे का दिल टूट जाएगा। बच्चो को आपकी जरूरत है और आपके प्यार के लिए कोई शर्त नही होनी चाहिए। मम्मी पापा, दादा दादी, नाना नानी, चाचा चाची जो भी घर मे रहते है सब जो बच्चो से जुडे है, उन्हे इन बातो का ख्याल रखना चाहिए।
कहाकि माता पिता और टीचर तीनो मिलकर बच्चो को देश का एक अच्छा नागरिक और जो चाहे बना सकते है। आपने देखा कि बच्चो के कल्चरल प्रोग्राम ने यहा अपनी क्रिएटिविटी से बालीवुड को पीछे छोड़ दिया। जब बच्चो को पहली बार बोलना और ठीक से चलना भी नही आता, उस वक्त स्कूल की जिम्मेदारी उसे एक अच्छा इंसान बनाने की होती है और डैफोडिल्स परिवार इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। मै एक मा होकर भी अपने बच्चो से एक काम नही करा सकती और यहा उन्ही बच्चो से एक अच्छा परफार्मेंस करते देखा, जो टीचर्स की वजह से संभव हुआ।
इसके पूर्व स्कूल के मुख्य द्वार से स्वागत कर “अतिथि देवो भव:” की भावना को आतमसात करते हुए अतिथियो को स्काउट गाइड एवं बच्चो की बैंड पार्टी मंच के समक्ष लेकर पहुंची, जहां डायरेक्टर द्वय ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद रंगारंग आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, देशभक्ति, मनोरंजन, सामाजिक सरोकार और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो का दौर लगाता चलता रहा।
गणेश वंदना से शुरू होकर विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक की विद्यार्थियो ने कार्यक्रम के माध्यम से जीवन के विभिन्न रंगों और उम्र के सात पड़ाओ के विषय में बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति की तथा यह भी संदेश दिया कि सभी मिलकर साथ चले, क्योंकि संगठन में ही एकता होती है। कार्यक्रम सूफी डांस, वीर हनुमान डांस, तेरी मिटटी, मिले सुर, कथक, मिलिट्री, स्काउट सहित अनेक प्रस्तुती कर वाहवाही लूूूूटी। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर श्री अमरदीप सिंह जी ने सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों और अभिभावकों को अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।