मिर्जापुर।
शासन से सोमवार को प्रदेश के छ आईएएस अफसरो की तबादल सूची जारी की है, इसमे तीन कमिश्नर रैक के अधिकारी है। विन्ध्याचल मंडल के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र को बस्ती मंडलायुक्त पद पर स्थानांतरित करते हुए मिर्जापुर मंडल मे आईएएस डा. मुथुकुमार स्वामी को प्रभारी कमिश्नर बनाया गया है। आईएएस मुथुकुमार स्वामी उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन लखनऊ मे प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। जबकि मुथु कुमार के पद पर अपर प्रबंध निदेशक को निदेशक बनाया गया है।
इसके अलावा आईएएस गौरव दयाल को अलीगढ से अयोध्या मंडल, आईएएस नवदीप रिणवा को अयोध्या से अलीगढ मंडल भेजा है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा अखंड प्रताप सिंह को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।