मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी चुनार के वर्ष 2018 के प्रथम बैच के छात्रों को डिग्री के पश्चात इंडस्ट्री मे रोजगार भी दिलाने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य प्रों. सुनील मिस्त्री के नेतृत्व मे स्थापित प्लेसमेंट इकाई द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट के अंतर्गत प्रतिष्ठित दवा निर्माता कंपनी रेवियन लाइफ साइन्सेस प्रा लिमेटेड, हरिद्वार मे दो छात्रों आशीष उपाध्याय एवं संगीत वर्मा का असिस्टेंट ऑफिसर क्वालिटी एश्योरेंस एवं एक छात्र सतीश कुमार का प्लेसमेंट ऐश्वर्या हैल्थकेयर मे जूनियर ऑफिसर – प्रोडेक्शन के पद हेतु 3 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने प्लेसमेंट कोर्डिनेटर प्रो डॉ अभय वर्मा की इस उपलब्धि हेतु सरहाना करते हुए छात्रों को बधाई दी। प्रधानाचार्य प्रो मिस्त्री ने स्पष्ट किया कि बीफार्मा के प्रथम उत्तीर्ण बैच सहित डिप्लोमा फार्मेसी के पिछले चार उत्तीर्ण बैचों के छात्रों ने भी सरकारी संस्थाओं एवं निजी कंपनियों मे ड्रग इंस्पेक्टर, ड्रग साइंटिस्ट ड्रग एनालिस्ट आदि पदों पर कार्यरत है या स्व्रोजगार दवा निर्माण इकाई की ओर अग्रसारित है।