News

क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज को सलामी देकर मातहतो संग एसपी ने मनाया पुलिस झण्डा दिवस

मिर्जापुर।  
                         बुधवार, 23 नवम्बर को पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर एसपी ‘संतोष कुमार मिश्रा’ ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज को सलामी दी गयी। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर का स्वागत पुलिस ध्वज के प्रतीक (स्टीकर) को बांयी जेब के ऊपर चस्पा करके किया गया। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज को फहराते हुए सलामी दी गयी तथा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण सहित अनुचर को पुलिस ध्वज के प्रतीक (स्टीकर) को लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है, जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतीम योगदान दिया है। यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादाई है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। हम सबके लिए गर्व की बात है की उ0प्र0 पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है।
दिनांक 23 नवम्बर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0जवाहर लाल नेहरू जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया गया था । ध्वज का आकार 4 फिट लम्बा एवं 3 फिट चौडा, ध्वज में दो रंग है जिसमें ऊपर लाल रंग एवं नीचे नीला रंग है, इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवम्बर का दिन विशेष महत्व रखता है । इसलिए उक्त तिथि को “पुलिस झण्डा दिवस” के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
                     पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु भेजे गये शुभकामना संदेश को पढ़ कर सुनाया गया। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर प्रदान किया गया एवं थानों व कार्यालयों पर उक्त दिवस को आने वाले आगन्तुकों को भी सुविधानुसार जलपान हेतु आग्रह करते हुए ससम्मान झण्डे का प्रतीक चस्पा किया जा रहा है।
              इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी चुनार,  सहायक रेडियो अधिकारी, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी परिवहन शाखा, प्रभारी यातायात सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!