News

कौमी एकता सप्ताह 2022 के अनुक्रम में “विविधता में एकता” विषयक प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित

मिर्जापुर।  
‘कौमी एकता सप्ताह 2022 के अनुक्रम में राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया के सभागार में 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चल रहे विविध आयोजन के तहत विविधता में एकता” विषय पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रस्तुत कार्यक्रमो मे रा०इ०का० के छात्रो ने राष्ट्रीय एकता हेतु भाषण,  स्व. काशीराम बालिका इण्टर कालेज दवारा प्रांतीय विविधता में एकता पर व्याख्यान दिया। एकता आधारित क्रियात्मक गीत के साथ ही आर्य कन्या पाठशाला के बच्चो ने सांस्कृतिक एकता, नृत्य और सुन्दर मुन्दर बालिका इण्टर कालेज एवं महर्षि दयानंद के बच्चो ने नाटक मंचन एवं “एकता आधारित नृत्य किया। 
इस जनपदस्तरीय प्रतियोगिता में जीआईसी के प्रतिभागियों के साथ ही स्व० काशीराम रा०वा० इटर कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज, सुन्दर मुन्दर बालिका इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित तथा तथा कार्यक्रम की के नोडल प्रधानाचार्या काशीराम बालिका इण्टर कॉलेज श्रीमती अनिता रहीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय में कार्यरत शिक्षक रमाशंकर द्वारा किया गया। सहयोग में श्रीमती अर्चना शाह आदि उपस्थित रही।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!