News

‘चुनार में बाह्य न्यायालय निर्माण’’ में हनी काॅम्बिंग की कमी मिलने पर ठेकेदार को दी अन्तिम चेतावनी

मीरजापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा दिनांक 23.11.2022 को प्रातः 10.30 बजे बाह्य न्यायालय चुनार का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान टाइप-2 आवास में प्रथम तल के शटरिंग, टाइप-3 आवास की चिनाई एवं मुख्य भवन की चिनाई का कार्य अत्यन्त धीमी गति से कराया जा रहा है। पृच्छ करने पर सहायक अभियन्ता श्री आकाश वर्मा द्वारा बताया गया कि मुख्य भवन हेतु रू 11.90 के सापेक्ष मा. 2.77 करोड़, टाइप-2 व 3 के लिए रू0 3.38 के सापेक्ष रू0 1.69 करोड़ तथा टाइप-5 हेतु रू0 1.77 के सापेक्ष रू0 0.88 करोड़ प्राप्त हुआ है।

टाइप-2 व 3 तथा टाइप-5 आवासों की धनराशि हेतु मांग पत्र जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से भेजा गया है, शासन से धनराशि अभी प्राप्त नहीं है, जिस कारण कार्य धीमा है। मौके पर केवल 15-20 श्रमिक कार्य करते पाये गए। मुख्य भवन की बीम में हनी काॅम्बिंग आ गई है, पृच्छा करने पर बताया गया कि पानी की कमी से ऐसा हुआ है, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस को एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने के निर्देश के साथ ही भविष्य में इस प्रकार की कमी पाये जाने अथवा गुणवत्ता जांच में कमी पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गयी।

मुख्य भवन निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद भी कार्य अत्यन्त धीमी गति से कराये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि कल से श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य करायें। इस कार्य की पुनः 01 दिसम्बर, 2022 को समीक्षा की जायेगी, यदि अपेक्षित प्रगति नहीं पायी गई तो सम्बधित के विरूद्ध कार्यवाही कर दी जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!