मिर्जापुर।
विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत बजटा में स्थित रामा देवी बालिका इण्टर कालेज में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नमामि गंगे अन्तर्गत ग्राम स्तरीय गंगा दूतो का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 23 नवम्बर व 24 नवम्बर 2022 को स्पीयर हेड श्री सुभाष ओझा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज दिनांक 24.11.2022 को प्रतिभाग किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण कर गंगा दूतों को सम्बोधित करते हुए गंगा को अविरल स्वच्छ एवं निर्मल बनाने हेतु गंगा नदी में अपषिष्ट पदार्थ, माला-फूल, गांव का गंदा पानी एवं कूड़ा-करकट न फेंकने एवं गंगा कटान से रोकने के लिये गंगा किनारे पौधरोपण करने हेतु आवश्यक सुझाव दिया गया, ताकि पर्यावरण प्रदूषण से बचा रहे। गंगा दूतों द्वारा गंगा को सुरक्षित रखने पर प्रदेश वासियों ही नहीं वरन पूरे भारत के नागरिक प्रशंसा करेंगे और आभारी रहेंगे।
घरों का गंदा पानी निकास हेतु सीवर का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया और गंगा को अविरल, निर्मल एवं स्वच्छ बनाने के लिये गंगा के किनारे के प्रत्येक गांव में टीम बनाकर लोगों को जागरूक करने सचिव/प्रधान को निर्देशित किया गया। गंगा किनारे गाॅवों में अमृत सरोवरों का निर्माण करके छठ पूजा आदि कार्यक्रमों का आयोजन सरावरों में करने हेतु लोगों को पे्ररित करने का सुझाव दिया गया।