राजगढ, मिर्जापुर।
अति पिछड़े क्षेत्र राजगढ के गांव मड़ईपुर सेमरा बरहो स्थित बाबू कुंवर सिंह ग्रामीण गरीब अकैडमी स्कूल परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोमवार किया गया। बाबू कुंवर सिंह ग्रामीण गरीब अकैडमी में पढ़ने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों तथा उपस्थित जनसमूह को वाराणसी से डॉ वरुण पाठक की टीम द्वारा निशुल्क जांच कर निशुल्क दवाई का वितरण किया।
प्रबंधक बाबू कुंवर सिंह ने बताया कि मेरे विद्यालय का सपना है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा रहा है। यह निशुल्क व्यवस्था है। शिविर में आए मरीजों का मेडिकल कार्ड बनाया गया जो कि वाराणसी के अस्पताल द्वारा नि:शुल्क एंबुलेंस, जांच की सुविधा दी गई है। यह सुविधा बाबू कुंवर सिंह ग्रामीण गरीब ट्रस्ट द्वारा संचालित की जा रही है।
प्राचार्य आनंद विश्वकर्मा ने बताया कि बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ का भी ध्यान रखा जा रहा है जिससे बच्चे स्वस्थ रहें। और यह शिविर प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर निशुल्क संचालित होगा। इस दौरान विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे बच्चों के अभिभावक तथा अन्य लोगों का निशुल्क जांच व इलाज किया गया।