0 श्रीमती पटेल ने कहा- समाज को ले जाने में अधिवक्ता समाज का बहुत बड़ा योगदान है
मिर्जापुर।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को जनपद के नगर स्थित कचहरी में सोलर ऊर्जा बैटरी बैकअप प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनमोल पाल जी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रतनम श्रीवास्तव एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जटाधर द्विवेदी भी उपस्थित थें।
सोलर ऊर्जा बैटरी बैकअप प्लांट के उद्घाटन के पश्चात अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि समाज के विकास की एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है अधिवक्ता समाज। समाज को ले जाने में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान है। आपके बिना हमारे समाज की व्यवस्था आगे नहीं बढ़ सकती है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की मांग पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सांसद निधि से सौर ऊर्जा बैटरी बैकअप प्लांट को लगवाया है।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट राम सागर सरोज, लेखा निरीक्षक एडवोकेट कोमल बिंद, एडवोकेट सुनील जयसवाल, एडवोकेट बैकुंठ नाथ त्रिपाठी, एडवोकेट राजेश कुमार, एडवोकेट विमल चंद यादव, एडवोकेट बिरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट पंकज श्रीवास्तव, एडवोकेट इरशाद अहमद, एडवोकेट अभिनंदन मिश्रा, एडवोकेट अमरेश चंद्र पांडे, एडवोकेट इंद्र बहादुर बिंद, एडवोकेट हरी लाल बिंद, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री श्रीमती रेखा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।