चुनार, मिर्जापुर।
पुलिस उपाधीक्षक चुनार के पद पर दीक्षांत राज ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। पीपीएस 2018 बैच के राज जून 2022 में प्रशिक्षण हेतु जनपद में आए थे। यह उनकी पहली पोस्टिंग है। 28 वर्षीय दीक्षांत राज वर्ष 2017-18 में आई आई टी खड़गपुर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक एवं बुलंदशहर के मूल निवासी है।
उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पुलिस फोर्स में चुस्ती पैदा करना जो लोगों को दिखे, गुणवत्ता पूर्ण जन सुनवाई का निस्तारण के साथ ही असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही प्राथमिकता होगी। सनद रहे कि इस पद पर रामानंद राय ने अपने सरकारी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाते हुए 30 नवम्बर को अवकाश प्राप्त हो गए।