कछवा, मिर्जापुर।
आदर्श नगर पंचायत कछवा स्थित मोहल्ला जोगीपुर निवासी वंशलाल बिंद के नेतृत्व मे मंगलवार को दर्जनों की संख्या में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर पेयजल समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह को पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि मोहल्ले में पानी की काफी जटिल समस्या है। पानी लेने के लिए घर की बहू बेटियों को दूर जाना पड़ता है।
कहा कि अगर चयनित स्थान से 70 मीटर की दूरी पर समरसेबुल लगाया जाए, तो इस समस्या का हल निकल सकता है। मालूम हो कि जोगीपुर में स्थित आरा मशीन के पास लगभग 18 से 25 परिवार के लोग निवास कर अपना गुजर बसर करते है, जिन्हें पानी लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा चयनित स्थान से 70 मीटर की दुरी पर अगर समरसेबुल लगया जाए तो इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस अवसर पर शिव शंकर बिंद, कन्हैया सोनकर ,रवि बिंद, गणेश बिंद, सचिन, देवराज, नितेश, जयवंत मसीह, जगदीश बिंद आदि मौजूद रहे।