पडताल

डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से किया जिला कारागार का निरीक्षण

मिर्जापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने जिला कारागार पहुचकर बुधवार को संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको में कैदियो के बैग व झोला आदि को खंगाला गया। कोई संदिग्ध वस्तु नही मिला। जिलाधिकारी द्वारा कैदियो से वार्ता कर जेल में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
कारागार के अस्पताल में पहुचकर बीमार कैदियो के बारे में भी इलाज व दवा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। तदुपरान्त महिला बैरक में जाकर उनके साथ रह रहे छोटे बच्चों के मिल रहे दूध व अन्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पाकशाला में पहंुॅचकर बनाये गये भोजन की गुणवत्ता का भी परखा गया।
इसके साथ ही प्रत्येक कैदी को मिल रहे भोजन की मात्रा में जानकारी प्राप्त करते हुये जेलर अरूण कुमार मिश्र को निर्देशित किया गया कि मानक व मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0/प्रभारी जेल अधीक्षक शिव प्रताप शुक्ल, जेलर अरूण कुमार मिश्र उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!