News

स्वास्थ्य केन्द्रों पर मना एड्स दिवस: निकली जागरूकता रैली, रेलवे स्टेशन पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

0 गोष्ठी के जरिये लोगों को किया गया जागरूक
मिर्जापुर। 
 विश्व एड्स दिवस पर जिला क्षय रोग कार्यालय समेत जनपद के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व 326 उपकेन्द्रों पर गोष्ठी आयोजित हुई। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यूएन सिह ने दी।
उन्होंन बताया कि नगर स्थित बालिका इण्टर कालेज दयानन्द सरस्वती में बच्चों के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने काफी बढ़चढ़कर अपनी भूमिका को दर्ज कराई। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।
गोष्ठी में एड्स जैसे गंभीर बीमारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। गोष्ठी पश्चात जिला टीबी आइसोलेशन प्रभारी डॉक्टर धर्मेंद्र यादव द्वारा विद्यालय से निकली बच्चों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो एड्स का ज्ञान बचाए जान, वादा निभाएंगे एड्स को भगाएंगे, नन्हे मुन्ने की है आस एड्स न हो हमारे पास का नारा लगाते हुए जिला अस्पताल, रमईपट्टी तिराहा, पेट्रोल टंकी से होते हुए जिला टीबी अस्पताल पर पहुंचकर समाप्त हुई। क्षय विभाग के द्वारा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों, कुलियों, वाहन स्टैंड पर एकत्रित ड्राइवरों को एड्स के विषय में जागरूक किया गया।
 कोआर्डिनेटर सतीश यादव ने बताया कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है। इसका बचाव ही सबसे अच्छा व एकमात्र साधन है। इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय समय पर अभियान चलाया जाता रहा है। इस बीमारी को विभाग ने प्राथमिकता के साथ पीड़ित व्यक्तियों को इलाज करती आ रही है। वरिष्ठ सहायक सिविल कोर्ट दीपक श्रीवास्तव ने एच. आई.वी पाजिटीव व्यक्ति के अधिकार के बारे में प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया की उनको भी समान अवसर का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, घर संपत्ति और विरासत का अधिकार, शिक्षा का अधिकार व सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं का अधिकार प्राप्त है।
     मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एड्स किसी भी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनानेए संक्रमित खून चढ़ाने व इंजेक्शन लगाने से ही यह बीमारी होने की अधिक संभावना होती है। यदि कोई महिला इस बीमारी से ग्रसित है तो उससे जन्म लेने वाला बच्चा भी इस बीमारी का शिकार हो जाता है। शुरूआत के दिनों में इस बीमारी का पता नही चल पाता है कुछ समय व्यतीत होने के बाद ही इस बीमारी का पता चल पाता है। जिसे लोगों को समझने में कठिनाई होती है। कार्यक्रम में क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव, दुर्गेश कुमार रावत पीएमडीटी, प्रदीप कुमार पंकज, अभी केस मणि त्रिपाठी, सावित्री देवी, अखिलेश पांडे, रामजीत निषाद, अंशुमान आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
।
और ये है लक्षण~
रोगी को बुखार आना और पसीना आनाए ठंड लगना एथकान महसूस होनाए उल्टी आनाए गले में खराश रहनाए सांस लेने में समस्या होना व मांसपेशियों में दर्द होना और शरीर पर चकत्ते पड़ना प्रमुख लक्षण है।
बचाव के ये है उपाय~
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ सुरक्षित शारीरिक संबध बनाए खून को चढ़ाने से पहले जांच लें और 1 से ज्यादा लोगों के साथ यौन संबंध बनाते समय कंडोम का प्रयोग अवश्य करेंए इंजेक्शन का प्रयोग दुबारा न करें इन उपायों के साथ एड्स बीमारी से बचा जा सकता है।
11 महिने मे 5500 टेस्ट, 45 पॉजीटिव निकले~
सीएमओ ने बताया कि जनवरी से नवंबर तक कुल 5500 लोगो का टेस्ट किया गया है। जिसमे इस वर्ष अब तक कुल 45 ऐडस रोगियो की पहचान हुई है। सभी का उपचार एवं सहयोग विभाग द्वारा किया जा रहा है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!