News

औद्योगिक क्षेत्र रामनगर सिकरी, विकास खण्ड पहाड़ी का मुख्य विकास अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण – पक्की सड़क को 10 दिन में पूर्ण करने का निर्देश

  • मिर्जापुर।  

जिला उद्योग बन्धु की बैठक में 29.11.2022 में उद्यमियों द्वारा उठायी गई समस्याओं के निदान करने के उद्देश से आज दिनांक 01.12.2022 को प्रातः 9.30 बजे औद्योगिक क्षेत्र-रामनगर सिकरी का स्थलीय मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता-लोक निर्माण विभाग (प्रा0खण्ड), अवर अभियन्ता, लो0नि0वि0 (नि0ख0-2), अवर अभियन्ता-विद्युत, उपायुक्त-उद्योग तथा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने हेतु उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

मौके पर सहायक अभियन्ता-लो0नि0वि0 (नि0खण्ड-2) द्वारा बताया गया कि औद्योगिक आस्थान में सड़क, नाली एवं चहारदीवारी हेतु रू0 34.28 लाख का प्राक्कल तैयार कर स्वीकृति के उपरान्त निर्माण कार्य कराया जा रहा है। क्षेत्र के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गई नालियों को आपस में लिंक नहीं किया गया है। सड़कों पर मिट्टी एवं गिट्टी का कार्य कराया गया है परन्तु वर्तमान में कार्य बन्द पाया गया। अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि धनराशि के आभाव में कार्य बन्द है, अब धनराशि प्राप्त हो गयी है, आगामी 10 दिनों के अन्दर सभी कार्य करा दिया जायेगा। उद्यमियों द्वारा बताया गया कि चहारदीवारी न होने के कारण सामग्री चोरी होने की सम्भावना बनी रहती है, जिस पर निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ कराते हुए स्वीकृत आगणन के अनुसार कार्य पूरा कराया जाये।

उद्यमियों द्वारा उनके आवंटित प्लाट में लगे ट्रांसफार्मर को पीछे की चहारदीवारी की तरफ हटाया जाने तथा औद्योगिक द्वोत्र हेतु स्वतन्त्र फीडर 33 के0वी0ए0 की स्थापना कराया जाये, जिस पर मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता-विद्युत द्वारा बताया गया कि स्वतन्त्र फीडर हेतु 33 के0वी0 लाइन पड़री या पथरहिया से खीचनी पड़ेगी, जिसमें अधिक खर्च आयेगा। मौके पर अवर अभियन्ता-विद्युत को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण के उपरान्त उपायुक्त-उद्योग एवं उद्यमियों के साथ बैठकर सबसे नजदीक से 33 के0वी0 की लाइन से स्वतन्त्र फीडर एवं ट्रांसफार्मर को पीछे करने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर लें और इस हेतु आगणन बना कर प्रस्तुत करें। श्री हिमांशु अग्रवाल के कम्पनी के अन्दर विद्युत पोल का स्पोर्टिंग वायर लगा है, जिसे हटाने हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि इसका आगणन बनाकर ही इस कार्य को कराया जा सकता है। निर्देश दिया गया कि इस पर तत्काल आगणन तैयार कर कार्यवाही की जाये। औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित उद्यमियों द्वारा अभी तक अपनी इकाईयों का निर्माण प्रारम्भ न कराये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी उद्यमी अपनी इकाईयों का निर्माण माह-दिसम्बर, 2022 के अन्त तक करायें, औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत, सड़क, नाली आदि के कार्य यथाशीघ्र करा दिया जायेगा। उद्यमियों द्वारा बताया गया कि मेनरोड से औद्योगिक क्षेत्र तक आने के लिए जिला पंचायत की रोड बनी है परन्तु उसकी स्थिति खराब होने बड़ी गाडियाॅ नहीं आ पाती। क्षेत्र में नालियों को इस प्रकार बनवाया गया है कि पानी का निकास बाहर की ओर है परन्तु इस पानी को नाले से जोड़ने का प्राविधान नहीं है।

मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी और ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक क्षेत्र की नालियों को नाले से जोड़ने हेतु प्रस्ताव तैयार कर अवगत करायें। औद्योगिक द्वोत्र के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण कराने, पानी निकासी तथा सड़क व नाली के मध्य मिट्टी भराई हेतु आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश अवर अभियन्ता, लो0नि0वि0(नि0खण्ड-2) को दिये गये तथा उपायुक्त-उद्योग को निर्देशित किया गया कि दिये गये सभी निर्देशों का पर्यवेक्षण करते रहे तथा एक सप्ताह के बाद उक्त सभी निर्देशों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें तथा जहाॅ सेे औद्योगक क्षेत्र में आने का रास्ता है, वहाॅ मेन सड़क पर औद्योगिक क्षेत्र-रामनगर सिकरी का बड़ा साइन बोर्ड लगायें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!