पड़री, मिर्ज़ापुर।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत विकासखंड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शुभारंभ ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इंद्र बहादुर पांडेय ने दीप प्रज्वलित करके किया साथ में खंड विकास अधिकारी पहाड़ी पवन कुमार सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत मौजूद रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि आपके क्षेत्र में होने वाली सभी समस्याओं का समाधान पूरी निष्ठा से करूंगा क्षेत्र का विकास ही हमारा उद्देश्य है। वही खंड विकास अधिकारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में एवं अन्य किसी प्रकार के कार्यों में करप्शन की सूचना मिलते ही मैं उचित कार्यवाही करूंगा तथा सभी कार्यशाला में प्रशिक्षण लेकर उन्नत एवं इमानदारी पूर्वक कार्य करें।
राज्य प्रशिक्षक रामकृष्ण पाठक तथा सुभ्रा पांडेय ने सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने तथा क्षेत्र पंचायत के गठन कार्य व दायित्व की विषय में बताया साथ ही केंद्रीय वित्त राज्य वित्त पंचायत कल्याण योजना मातृभूमि योजना स्वयं की आय स्रोत क्षेत्र पंचायत विकास योजना ई गवर्नेंस की स्थापना आदि विषयों पर भी क्षेत्र पंचायत सदस्य लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर विकासखंड पहाड़ी के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।