एजुकेशन

निपुण लक्ष्य के आंकलन हेतु कक्षा 1 से 8 तक के 255286 बच्चों का निपुण एसेसमेंट 

0 टेस्ट परीक्षा का कराया गया आयोजन
0 परिषदीय विद्यालयों में नामाकिंत 306871 बच्चों के सापेक्ष 255286 बच्चें रहे उपस्थित 
मिर्जापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के मार्ग निर्देशन में शुक्रवार को मिर्जापुर के समस्त परिषदीय 1806 विद्यालयों में निपुण लक्ष्य के आंकलन हेतु कक्षा-1 से लेकर कक्षा-8 तक के बच्चों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट की परीक्षा करायी गयी, जिसमें परिषदीय विद्यालयों में नामांकित 306871 बच्चों के सापेक्ष 255286 बच्चे उपस्थित थे। ओ0एम0आर0 शीट को सरल ऐप के माध्यम से अध्यापकों द्वारा स्कैन किया गया। परीक्षा को शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु विकास खण्ड स्तर से प्रत्येक विद्यालय हेतु दूसरे विद्यालयों के अध्यापकों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था।
जनपद स्तर पर प्राचार्य, डायट के अनुमोदन से परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या के समाधान हेतु कोर कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें प्राचार्य डायट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड अधिकारी (मुख्यालय), जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), जिला समन्वयक (एम0आई0एस0). एम0आई0एस0 इंचार्ज, दिनेश चन्द्र शुक्ल (एस0आर0जी0) व मो0 इमरान खान (ए0आर0पी0) थे। प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर जिलाधिकारी के स्तर से जनपद स्तरीय अधिकारियों व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को नोडल के रूप में नामित किया गया था। परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!