मिर्जापुर।
वैज्ञानिक सोच विकसित करने के प्रयास के तहत भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से गठित नेशनल कांउसिल फॉर साइंस एवं टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान की जागरूकता” आउटरीच प्रोग्राम के माध्यम से जिले के मड़िहान तहसील के तिसुही गांव में स्थित जेएसजीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य राम मिलन यादव ने एक्सपर्ट डॉ० अनुराग पाण्डेय (आईआईटी कानपुर), डॉ० जीपी सिंह (आईआईटीबीएचयू) तथा कठपुतली विशेषज्ञ नारायण श्रीवास्तव एवं सोनाली (लखनऊ) ने सरस्वती वंदना पूजा अर्चना के साथ शुरूआत किया गया।
डॉ० अनुराग ने बच्चों को विज्ञान की ऐक्टिविटी करते हुए वाइब्रेशन, फ्रिक्वेंसी, फोर्स एंड साउण्ड के बारे में जानकारी दी। डॉ० जीपी सिंह ने पाचन क्रिया के साथ बायोटेक्नोलाजी के बारे में बताते हुए कुछ धार्मिक तथ्यों में विज्ञान का महत्व बताया (जैसे पूरी उड़िसा में हांडी में खाने का पकना) साथ ही नारायण जी ने कठपुतली के माध्यम से बच्चों को जागरूक कराया।
विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों में से 102 छात्र / छात्राओं ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया, जिनमें आयुष कुमार, गुड़िया अग्रहरी एवं संघमित्रा कार्यक्रम में अव्वल रहे तथा सभी 102 छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। संस्था के कोआर्डिनेटर संजय ने सबका स्वागत एवं धन्यवाद किया। बच्चों के साथ विद्यालय के अध्यापक अमित कुमार एमपी सिंह, मोहन यादव, मंजुला सिंह, विपिन यादव एवं संजय प्रजापति तथा सहयोगी अंशु जी उपस्थित रहे।