क्राइम कंट्रोल

नकली सोना बेचने वाले गिरोह का खुलासा: 9 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 08 अदद पीली धातु की गिन्नी व ₹ 25 हजार बरामद

0 अमर दुबे को नकली सोना की गिन्नियाँ देकर 4 लाख रूपये की किये थे धोखाधड़ी  
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।  
थाना ड्रमण्डगंज पर 02 दिसम्बर शुक्रवार को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुर्जनीपुर निवासी नरोत्तम दास पुत्र मोहन लाल द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध धोखे से नकली सोने की गिन्नी बेचने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-26/2022 धारा 419,420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा फ्राड इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज को निर्देश दिए गये थे। निर्देश के क्रम में कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अतुल कुमार पटेल मय पुलिस बल द्वारा आज 03 दिसम्बर 2022 को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से नकली सोने का सिक्का बेचने वाले गिरोह के 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम सभी लोग मिलकर नकली सोने की गिन्नियाँ आम लोगों को असली सोने की गिन्नी बताकर धोखे से बेचते है। लगभग एक माह पुर्व बरकछा पहाड़ी के पास अमर दुबे नामक व्यक्ति को नकली सोना की गिन्नियाँ देकर 4 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर लिये थे। इसी प्रकार आसपास के अन्य जनपदों में भी घुमफिर कर लोगो को धोखे से नकली गिन्नियाँ बेचकर जो रुपये मिलते है, उसे आपस में हम लोग बांट लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्त्तो मे रामरक्षा पुत्र राधेश्याम निवासी बघेड़ा खुर्द थाना जिगना मीरजापुर, उम्र करीब-21 वर्ष, अशोक कुमार पुत्र सुखराम निवासी ग्राम बघेडा थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष, जयशंकर पुत्र भगौती प्रसाद निवासी ग्राम बघेडा थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष,
नीरज कुमार पुत्र दूधनाथ बिन्द निवासी नचनिया बीर थाना विंध्याचल मीरजापुर, उम्र करीब-32 वर्ष, कौशलेश कुमार बिन्द पुत्र लालमनि बिन्द निवासी कवरिया नेवडिया थाना मेजा प्रयागराज, उम्र करीब-25 वर्ष, आलोक कुमार बिन्द पुत्र राजेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी कवरिया नेवडिया थाना मेजा प्रयागराज, उम्र करीब-21 वर्ष, अजीत कुमार पुत्र लाला निवासी कवरिया नेवडिया थाना मेजा प्रयागराज, उम्र करीब-24 वर्ष, तहसील दार बिन्द पुत्र रामसजीवन बिन्द निवासी बरबटा थाना जिगना मीरजापुर एवं हरिओम बिन्द पुत्र सुग्रीव निवासी बरबटा थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष शामिल है। इनके पास से 8 अदद पीली धातु (गिन्नी) और ₹ 25000 रूपया बरामद हुआ है।
आपराधिक इतिहास देखे तो मु0अ0सं0-26/2022 धारा 419, 420 भादवि थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, मु0अ0सं0- 253/2022 धारा 419,420 भादवि थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, मु0अ0सं0 164/2022 धारा 307,34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर (अभियुक्त नीरज कुमार), मु0अ0सं0 192/21 धारा 323,504,506,427 भादवि विन्ध्यांचल जनपद मीरजापुर (अभियुक्त नीरज कुमार) दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज- अतुल कुमार पटेल मय टीम शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!