मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन एवं स्व. श्री रामजी सिंह गौतम स्मृति संस्थान के तत्वावधान मे अधिवक्ता दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। नपाध्यक्ष ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं को बार एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता दिवस पर अपनी बात रखी। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर पूरे भारत में अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है। डॉ राजेन्द्र प्रसाद खुद पेशे से एक वकील थे। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता, जनता और प्रशासन के बीच सामंजस्य और समन्वय बनाने का काम करता है। अधिवक्ता न्याय दिलाने के लिये उनकी बातों को पूरी ईमानदारी के साथ रखता है। डॉ राजेन्द्र प्रसाद ये तीन चीजो सत्य, सेवा और समय का पालन करते थे। कोई भी अधिवक्ता अपने जीवन में ये तीन चीजो के आधार पर कार्य करे तो निश्चित उसे आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता है। अधिवक्ता का पेशा सेवा का भाव भी होता है। जब कोई दिन-दुखी, निर्धन-कमजोर जो न्याय के लिये इधर-उधर भटक रहा है। अगर उसके पास पैसा नही है तो उसको भी न्याय मिलना चाहिए। ऐसा संदेश डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी ने दिया है। इसीलिए अधिवक्ता सेवा भाव से भी कार्य कर लोगो को न्याय दिलाने का काम करते है। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश प्रभारी रचना अरोड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष एडवोकेट जटाधर द्विवेदी, सुभाष चन्द्र सिंह, वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सचिव एडवोकेट रामसागर सरोज, एडवोकेट सुनीता गुप्ता, एडवोकेट धीरेन्द्र कुमार सिंह, एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद सिंह, एडवोकेट अमानुल्लाह अंसारी, एडवोकेट विजय शंकर अग्रवाल, एडवोकेट बुद्धिमान त्रिपाठी, एडवोकेट कृष्ण मोहन त्रिपाठी, एडवोकेट कृष्ण गोपाल वर्मा, एडवोकेट राजन पाठक, नोटरी भारत सरकार श्रीश अग्रहरि, एडवोकेट संतोष कुमार दूबे, एडवोकेट शशांक शेखर चतुर्वेदी, एडवोकेट जबर सिंह, एडवोकेट जयशंकर यादव, एडवोकेट जसवंत सिंह, अधिवक्ता सालिकराम दुबे, एडवोकेट राजेश यादव, एडवोकेट रामचन्द्र यादव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।