स्वास्थ्य

अस्सी दिव्यांगो को कंबल वितरित, 15 टीबी मरीजों को 3 निक्षय मित्रों ने लिया गोद

0 टीबी मरीजो को खाद्य सामग्री का पैकेट भेंट करते हुए देखरेख का उठाया जिम्मा
0 सीएमओ ने विकलांगों को साहसपूर्वक जीवन जीने व मनोबल मजबूत रखने दिये टिप्स
मिर्जापुर।  
 विकलांग दिवस के उपलक्ष्य मे सप्ताह के तहत सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में कछवा क्रिश्चियन अस्पताल में दिव्यांगो से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए क्षेत्र के अस्सी विकलांगों को कंबल वितरण किया गया। साथ ही मझवां क्षेत्र के आए हुए 15 टीबी मरीजों को तीन निक्षय मित्रों द्वारा खाद्य सामग्री का पैकेट भेंट करते हुए गोद भी लिया गया।
 कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा मझवां क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी समय-समय पर क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा किए जाने वाले मानवीय कार्यों की प्रशंसा की गई एवं कामना की गई कि ईश्वर आपके ऐसे जनकल्याण कारी कार्यों को इसी तरह करने की सामर्थता को सदैव बरकरार रखें। वहीं नगर पालिका चेयरमैन डॉक्टर पंधारी यादव द्वारा भी मानवीय कार्यों में क्रिश्चियन हॉस्पिटल एवं निक्षय मित्रों की सराहना की गई।
 अंत में मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा उपस्थित दिव्यांगो को साहसपूर्वक जीवन जीने एवं अपने मनोबल को मजबूत रखने के टिप्स दिए गए। उनके द्वारा कहा गया कि हमारा विभाग आपके स्वास्थ्य सेवा हेतु हमेशा तैयार है और आगे भी रहेगा। कछवा सीएचसी एसटीएस प्रदीप कुमार, निक्षय मित्र राकेश कुमार, डॉक्टर दीनानाथ गुप्ता, जगदीश प्रसाद भारती के साथ-साथ क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डॉक्टर जॉर्ज, श्री सुजैक दीप, रामपाल, प्रेम कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे हॉस्पिटल के प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्रन ने आगत अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहाकि भविष्य मे हॉस्पिटल की ओर से जन सरोकार के लिए इसी तरह आयोजित होते रहेंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!