मिर्जापुर

एलआईसी और ग्राहक के बीच की कडी बनें अभिकर्ता, किसी के पक्ष मे न हो झुकाव: शाखा प्रबंधक

0 उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओ को किया गया सम्मानित
मिर्जापुर। 
नगर के रतनगंज स्थित एक होटल मे मंगलवार को वार्षिक अभिकर्ता समागम का आयोजन विकास अधिकारी लवकुश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं विकास अधिकारी आशीष कुमार द्विवेदी  के संचालन मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीमा क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओ को अंगवस्त्रम भेंट कर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि एलआईसी विन्ध्याचल शाखा प्रबंधक राजेश प्रसाद दूबे ने अभिकर्ताओ को लक्ष्य निर्धारित करते हुए बीमा व्यवसाय मे काम के प्रति चाव, श्रम के प्रति श्रद्धा और पेशे के प्रति इमानदारी को आत्मसात करते हुए अपने व्यवसाय को बढाने और निगम के उद्देश्य निर्वहन के संकल्प को दुहराया। कहाकि अभिकर्ता सदैव पुत्र की भूमिका मे रहते हुए पिता और माता को समान भाव से देखे भेदभाव न करे यानिकि एलआईसी और ग्राहक के बीच की कडी बने, और किसी के पक्ष मे झुकाव न हो।

सहायक शाखा प्रबंधक पिन्टू कुमार, विकास अधिकारियो संजय कुमार लाल, लवकुश कुमार गुप्ता एवं आशीष कुमार द्विवेदी ने भारतीय जीवन बीमा निगम की विभिन्न बीमा पालिसियो बीमा ज्योति, कैंसर कवर, धन-रेखा के साथ ही ‘अस्तु’ के तहत एन्युईटी, सेविंग, हेल्थ, टर्म एवं यूलिप बीमा पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही क्लब मेम्बर, एमडीआरटी, आनंदा आनलाईन बिजनेस, अभिकर्ताओ के समूह बीमा आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से  सुरेश चन्द्र पाल, महेश कुमार पाल, रामधनी पाल, उमाकांत द्विवेदी, सतीश कुमार केशरी, राजीव द्विवेदी, सूर्य प्रताप सिंह, शशिकला अग्रहरि, प्रश्मित श्रीवास्तव, हेमंत बिंद, कमलेश दूबे, अनूप दूबे सहित तमाम अभिकर्तागण मौजूद रहे। विकास अधिकारी लवकुश कुमार गुप्ता ने  आभार ग्यापन के साथ समापन की घोषणा की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!