मिर्जापुर।
थाना विन्ध्याचल पर गुरुवार 8 दिसम्बर को गौरव प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्र कुमार सिंह निवासी नेवढ़िया थाना औराई जनपद भदोही द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध धोखे से नकली सोना बेचने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। इह सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर धारा 419,420 भादवि बनाम नीरज कुमार बिन्द पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ ने फ्राड की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिए गये। निर्देश के क्रम में कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय पुलिस बल द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से नकली सोना बेचने वाले 2 अभियुक्तो नीरज कुमार बिन्द पुत्र रामसुन्दर बिन्द निवासी मेढ़डा थाना मेजा जनपद प्रयागराज और विकास बिन्द पुत्र बेचु राम बिन्द निवासी मेढ़डा थाना मेजा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।
इनके कब्जे से बिक्री का ₹ 35000 नकद, चोरी की 8 अदद मोबाइल व 1 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP 70 FU 9350 का वैध कागजात न दिखाने पर पर वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग चाचा-भतीजा हैं। हम लोग मिलकर नकली सोने का चूहा आम लोगों को असली सोना बताकर धोखे से बेचते है।
बताया गया कि आसपास के अन्य जनपदों में भी घूमफिर कर लोगों को धोखे से नकली सोना बेचकर जो रुपये मिलते है उसे आपस में हम लोग बांट लेते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम रहे।