मिर्जापुर।
प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह द्वारा कैंप कार्यालय में उपस्थित सभी अधि0/कर्म0गण को यातायात नियमों का पालन करते हुए आम नागरिकों को “सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखनें, यातायात नियमों का सदैव स्वयं और अपने परिजनों से पालन कराने, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट पहनने, कार चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनने, कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करनें, हमेशा एम्बुलेन्स और फायर बिग्रेड एवं अन्य आवश्यक/आकस्मिक सेवाओं से सम्बन्धित गाडियों को पहले जाने के लिए रास्ता देने, सड़क दुर्घटना में पीडितों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने” का सपथ दिलाया गया।