मिर्जापुर।
आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में भारतीय स्वत्रंता संग्राम में महाकवि एवम पत्रकार दक्षिण भारतीय सुब्रमण्यम भारती का जन्म उत्सव राजकीय इंटर कॉलेज में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने किया।
उन्होंने कहा कि सुब्रमण्यम भरती महाकवि के रूप में उन्होंने भारतीय स्वत्रंता संग्राम में सेनानी, समाज सुधारक, पत्रकार, तथा उतर भारत एवम दक्षिण भारत के मध्य एकता सेतु के समान कार्य किया। उल्लेखनीय है कि उनके जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता के रूप पूरे देश मे मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि पत्रकार/एडवोकेट कृष्ण गोपाल ने भी शिरकत करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर उनके जीवन पर पर भाषण, निबंध एवं चित्र कला के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति की। कालेज के अध्यापक गण नीरजा कांत पांडे, अतुल द्विवेदी, रमाशंकर, कमलेश कुमार कश्यप, अर्चना शाह, संजय कुमार सिंह, जय सिंह, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।