मिर्जापुर।
रविवार को अपना दल एस की मासिक बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई। अपना दल एस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद कि अध्यक्षता में दिसंबर माह की मासिक बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल उपस्थित रहें। बैठक से पूर्व महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बैठक में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई। नगरीय निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ने, संगठन को मजबूत बनाने तथा माननीय मंत्री जी के कार्यों को जनता तक पहुंचाने पर चर्चा की गई। सेक्टर तथा बूथ के पदाधिकारियों का गठन पर भी बात की गई।
बैठक के दौरान मुख्य अतिथि श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल जी के निर्देशानुसार सभी पदाधिकारीगण एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को मजबूती से नगरीय निकाय चुनाव लड़ने को तैयार रहे। उन्होंने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि यदि संभव हुआ तो हमारी पार्टी गठबंधन धर्म का पालन करते हुए नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी। हम सबको यह ध्यान में रखते हुए अपना समीकरण बनाकर चलना होगा। इसी दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा चुनार मे लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास , मीरजापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी द्वार का संचालन , एन एच सेवन फोर लेन, शास्त्रीसेतु के कार्ययोजना की स्वीकृति, आमघाट रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति जैसे जनता के अपेक्षित विकास को ऐतिहासिक बताया।
जिलाध्यक्ष श्री बिंद ने कहा कि आप सभी लोग अपनी जिम्मेदारी के साथ इस चुनाव में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का काम करेंगे, जिससे सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। इससे पहले 6 दिसंबर को कैंप कार्यालय लखनऊ में आयोजित प्रदेश की मासिक बैठक में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल ने कहा था कि नगरीय निकाय चुनाव सिर्फ हमारी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पार्टी के सक्रिय सदस्य ही लड़ेंगे, बाहरी व्यक्तियों को पार्टी से नगरीय निकाय चुनाव का टिकट नहीं दिया जाएगा।
बैठक का संचालन युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल ने की। बैठक के दौरान प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, प्रदेश महासचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर सिंह, वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश सिंह और पप्पू पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, शंकर सिंह चौहान, धनंजय सिंह पटेल, विजय शंकर केसरी, नमिता केसरवानी, पूनम सिंह, पुष्पा यादव, अर्चना स्वर्णकार, मनु प्रियदर्शनी, जनार्दन कोल, विकास सोनकर, डॉ श्याम कुशवाहा, रतन जयसवाल, अरुणेश पटेल, इंद्रजीत सिंह पटेल, सुरेश चंद बिंद, शिवनंदन बर्मा, शिव कुमार मौर्य, कपिल कुमार, अनिल कुमार मौर्य, सदानंद सिंह, शिवनारायण पटेल, आरिफ अली मंसूरी, नसीम कुरैशी, एकलाख खान, आमिर खान, अनिल सिंह पटेल, मनमोहन जयसवाल, शंकर चौधरी, उमाशंकर सोनी आदि अनेक लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।