मिर्जापुर।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र के निर्देशन में परिक्षेत्र के तीनों जनपदों मिर्जापुर सोनभद्र भदोही में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो दिसंबर से अब तक चलाये गये अभियान के अन्तर्गत संगीन अपराधाे में 14 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
सम्पत्ति सम्बन्धित अपराध एंव गैंगेस्टर एक्ट में वर्ष 2021 में जमानत पर छूटे अपराधियों का सत्यापन के अन्तर्गत जनपद मीरजापुर से 110, जनपद सोनभद्र से 67, जनपद भदोही से 55 अपराधियों का सत्यापन किया गया, सत्यापन के दौरान परिक्षेत्र स्तर पर 52 अपराधी जनपदों से बाहर पाये गये इन अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सतत निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षकगणों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार से हिस्ट्रीशिटरों की चेकिंग जनपद मीरजापुर से 420, सोनभद्र से 311, भदोही से 355 अपराधियों की चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान जो अपराधी बाहर पाये गये है उनके उपर सर्तक दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया।
इसी क्रम में सक्रिय अपराधियों की चेकिंग किया गया तो जनपद मीरजापुर में 03 अपराधी फरार पाये गये ,जनपद सोनभद्र में 01 अपराधी फरार पाया गया है तथा जनपद भदोही से 31 सक्रिय अपराधी मौजूद पाये उनके उपर सर्तक दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया तथा टाप-10 अपराधियों के विरुद्ध जनपद मीरजापुर से 167, जनपद सोनभद्र से 210 तथा जनपद भदोही से 60 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है, जिन अपराधियों के विरुद्ध अब तक निरोधात्मक कार्यवाही नही की गयी हैं उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की करने हेतु निर्देशित किया।