मिर्जापुर

संस्थापक प्रबंधक राम गोपाल सिंह की जयंती पर पर ग्रीन गुरु ने किया पौध रोपण

मिर्जापुर।  
 खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2724 वें दिन के क्रम में विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक ,स्व.राम गोपाल सिंह की 126 वीं जयंती व अपनी पत्नी विनीता सिंह के बेसिक शिक्षा विभाग में 23 वर्ष अध्यापन पूर्ण करने के अवसर पर यादगार स्वरूप कलमी चौसा आम के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर के परिसर में ग्रीन गुरु ने किया।
  पौध रोपण के समय पूर्व प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह, गुप्तेश सिंह, घनश्याम, अवधेश राम, कड़े कान्त दुबे, आदित्य जायसवाल, अशोक कुमार, शौरभ श्रीवास्तव, मनीष सिंह, राजेश कुमार, विजय सोनकर, दीप नारायन सिंह, आराध्य सिंह, आयुष कुमार, अजय, आरिफ अली, धीरज,आदर्श, आशीष केशरी, आँचल पटेल, राधिका, हेमलता व अन्य लोग साथ में थे।
जयन्ती समारोह का आयोजन कक्षा 10 विज्ञान वर्ग के  छात्र,छात्राओं ने मिल कर किया था। इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने कहा कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!