0 जूनियर संवर्ग मे चन्द्रगुप्त मौर्य कालेज मधुपुर प्रथम तथा जीआईसी मिर्जापुर द्वितीय रहा
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान योजनान्तर्गत मण्डलीय विज्ञान प्रदर्शनी- 2022 का आयोजन बुधवार को राजकीय इंटर कालेज मीरजापुर के प्राङ्गण में संपन्न हुआ। प्रदर्शनी में विन्ध्याचल मण्डल के तीनों जनपदो के कुल 17 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जूनियर संवर्ग में मण्डल के कुल 8 तथा सीनियर संवर्ग में कुल 9 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं अपना पंजीकरण करवाया।
प्रदर्शनी की शुरुवात माँ सरस्वती के प्रतिमा पर संयुक्त शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मण्डल कामता राम पाल ने पुष्प अर्चन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया। नियुक्त निर्णायक सदस्यों द्वारा सभी प्रदर्शित मॉडल को बारी-बारी से बहुत ही बारीकी से अवलोकन कर मूल्यांकित किया गया। जूनियर संवर्ग में प्रथम स्थान चन्द्रगुप्त मौर्य इ. का० मधुपुर सोनभद्र तथा द्वितीय स्थान पर राजकीय इ० कालेज मीरजापुर के प्रतिभागियों का चयन प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ।
सीनियर संवर्ग में प्रथम स्थान- जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क सोनभद्र तथा द्वितीय स्थान पर जनपद सोनभद्र के ही राजा शारदा महेश इण्टर कालेज राबर्टसगंज के मॉडल प्रदर्श चयनित किये गये। सभी प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को संयुक्त शिक्षा निदेशक विन्ध्याचल मण्डल द्वारा स्वयं के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी में जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजापुर अमर नाथ सिह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज मीरजापुर राजकुमार दीक्षित, निर्णायक उमेश कुमार पुन्ज (डायट प्रवक्ता), विनोद कुमार वर्मा, प्रवक्ता डायट, विजय कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक सहित मण्डल के के 17 विद्यालयों के गाईड शिक्षक, बृजेश कुमार यादव, रमाशंकर, राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।