क्राइम कंट्रोल

पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ की गोष्ठी

मिर्जापुर।

आज दिनांक 14.12.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीरजापुर में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण के साथ जनपद में अपराध की समीक्षा के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में महिला सम्बन्धी अपराध, एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित अपराध तथा अन्य गम्भीर अपराधों की सर्किल वार समीक्षा की गयी तथा इससे सम्बन्धित लम्बित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण एव इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

जनपद के व थानों के चिह्नित टॉप टेन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों एवं विभिन्न माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) की कार्यवाही को प्रभावी रूप से कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये । साथ ही प्रचलित विभागीय/ आयोग से सम्बन्धित जाँच व अन्य जाँचों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । समय-समय पर जनपद में पुलिस कार्यवाही से सम्बन्धित चलाये जाने वाले अभियानों को सफल बनाने, अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कराने के लिए सुदृढ पर्यवेक्षण हेतु सभी को निर्देशित किया गया ।

अवैध मादक/नशीले पदार्थों के बिक्री,भंडारण व परिवहर के पूर्णतः रोक थाम हेतु लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन करने, जनपद में अपराध पर नियन्त्रण तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षांत राज, क्षेत्राधाकारी यातायात अनिल कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी आपरेशन उमाशंकर सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!