मिर्जापुर

पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की ली सलामी, किया निरीक्षण

0 शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु लगवाई गयी दौड़ कराया गया पुश-अप, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु करवाया गया ड्रिल

मिर्जापुर।  
आज दिनांक 16.12.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की ली गयी सलामी, परेड का किया गया निरीक्षण तत्पश्चात् जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने हेतु लगवाई गयी दौड़ तथा कराया गया पुश-अप, अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल तथा शस्त्र कवायद सहित दंगा निरोधक उपकरणों के प्रयोग की जानकारी देते हुए कराया गया अभ्यास ।

साप्ताहिक परेड के दौरान जनपद के थानों से आये वाहनों, अग्निशमन व PRV वाहनों का किया गया निरीक्षण, वाहनों पर लगे हूटर, लाइट व दंगा नियंत्रण उपकरणों की क्रियाशीलता को चेक कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश । पुलिस लाइन निरीक्षण के क्रम में विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों तथा अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को अभिलेखों के अद्यतन रखने के लिए एवं पुलिस लाइन मेस , कार्यालय, बैरक, आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए गये ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पीआरवी-1086 के पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
आज दिनांकः16.12.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में संचालित पीआरवी-1086 के पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक यूपी-112 मुख्यालय, लखनऊ के प्रशस्ति पत्र को प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

दिनांकः06.12.2022 को समय करीब 12.50 बजे थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत टैम्पों के सामने अचानक जानवर आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया , जिसमें सवार 05 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हे पीआरवी-1086 पुलिसकर्मी 1.कमाण्डर – आदित्य नारायण मिश्रा, 2.सब कमाण्डर – अमरनाथ पाण्डेय, 3.पायलट – संजय कुमार द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाकर जान बचायी गयी ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!