विंध्य न्यूज़ ब्यूरो, मिर्जापुर।
प्रधानमंत्री की 15 जुलाई की रैली के मद्देनजर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूपचंद्र पांडेय ने मंगलवार को जिले के अधिकारियों के साथ video conferencing की और तैयारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर डीआइजी व पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी मुख्य सचिव को दी। इस दौरान सभी अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मंडलायुक्त मुरली मनोहर लाल, डीआइजी पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलि अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत, सिचाई, सेतु निगम, पेयजल, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मुख्य सचिव को तैयारियों की जानकारी दी गई।
डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में 11 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों संबंधी समीक्षा बैठक की। इससे पहले उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के साथ सभा स्थल का मुआयना भी किया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 जुलाई को तीन बजे चंदईपुर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 3:30 बजे वे मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करके तैयारियों का जायजा लेंगे।