News

एमएसएमई पॉलिसी और उसके लाभ, ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स एवं जीएसटी एनुअल रिटर्न पर गोष्ठी का आयोजन

मिर्जापुर। 
बुधवार को मिर्जापुर सीपीई स्टडी चैप्टर ऑफ सी आई आर सी (सीए एसोसिएशन) के तत्वाधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन होटल जेनएक्स शिवाला महंत में किया गया। जिसमें   एमएसएमई पॉलिसी और उसके लाभ, ऑडिटिंग स्टैंडर्ड्स एवं जीएसटी एनुअल रिटर्न पर गोष्ठी आयोजित की गयी। सेमिनार का प्रारंभ मुख्य अतिथि इंडियन बैंक जोनल मैनेजर कमलेश सिंह, सीनियर मेंबर बी बी गोयनका, प्रोग्राम कन्वेनर सीए शैलेन्द्र कटारे, चैप्टर कन्वेनर सीए विकास मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने MSME के संदर्भ में बैंक की भूमिका एवं इससे व्यापारियों को होने वाले लाभ से सदन को अवगत कराया। MSME विभाग से आई हुई श्रीमती रेशमा आर्या ने प्रथम सेशन में विभाग द्वारा  नए उद्यम पर उद्योगों को उपलब्ध सब्सिडी और उसके प्रोसेस की जानकारी प्रेषित की। द्वितीय सेशन में कानपुर से आए विशिष्ट अतिथि एवं स्पीकर सीए अभिषेक पाण्डेय जी ने मेम्बेर्स को स्टैंडर्ड ऑफ ऑडिट पर जानकारी दी । तृतीय सेशन जीएटी एनुअल रिटर्न्स पर हुआ जिसमें दिल्ली से आए गेस्ट स्पीकर  सीए राजेन्द्र अरोड़ा जी ने फॉर्म में विगत दिनों हुए परिवर्तनों, फॉर्म फिलिंग में आ रही मुश्किलों एवं सदस्यों की समस्याओं का निराकरण किया। कार्यक्रम का संचालन सीए रवि कटारे , सीए दार्शिका अग्रवाल एवं सीए अमित मिश्रा जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मीरजापुर , भदोही, सोनभद्र एवं प्रयागराज से आए हुए सीए एवं अन्य प्रोफेशनलस और सीए स्टूडेंट्स ने सहभागिता की। धन्यवाद ज्ञापन चैप्टर डिप्टी कन्वेनर सीए दार्शिका अग्रवाल ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!