मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः22.12.2022 को थाना चील्ह पुलिस को ग्रामीणों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थाना चील्ह क्षेत्र में सिवान में 02 व्यक्ति बन्दूक के साथ वन्य जीव यथा-नीलगाय आदि का शिकार करने की फिराक में है । उक्त सूचना पर उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी चौकी प्रभारी टेढ़वा मय पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर वन्य जीवों का शिकार करने आये 02 अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों 1.मोहम्मद अली व 2.शहजाद अली पुत्रगण शौकत अली निवासी पियरोपुर थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद 12 बोर फैक्ट्री मेड बन्दूक मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस तथा 02 अदद चाकू बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा बरामद बन्दूक के सम्बन्ध में जांच करायी जा रही है ।
शिकार करने के लिए गन्तव्य हेतु जाने में प्रयुक्त बरामद मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP 66 W 6173 को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
1.मोहम्मद अली पुत्र शौकत अली निवासी पियरोपुर थाना औराई जनपद भदोही, उम्र करीब40 वर्ष ।
2.शहजाद अली पुत्र शौकल अली निवासी पियरोपुर थाना औराई जनपद भदोही, उम्र करीब-28 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-178/2022 धारा 3/25/27/30 व 4/25 आयुध अधिनियम व 411 भादवि थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
विवरण बरामदगी —
• एक अदद 12 बोर फैक्ट्री मेड बन्दूक मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा ।
• दो अदद चाकू
• एक अदद मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP 66 W 6173.
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी चौकी प्रभारी टेढ़वा थाना चील्ह मीरजापुर मय पुलिस टीम ।