0 महिला बैरक में महिला कैदियो के नवनिहाल बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा अपने गोद में लेकर दिया गया चाकलेट, दूध व वस्त्र
0 कारागार के अस्पताल में भर्ती बीमार कैदियों की भी पूछा गया कुशलक्षेम
मीरजापुर।
जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, सीजेएम रतनम श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति ने आज संयुक्त रूप से जिला कारागार मे पहुॅंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त अधिकारियों के द्वारा विभिन्न बैरको में पहुंॅचकर कुछ कैदियों के झोला बैग को खंगाल कर निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नही मिला।
जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी के द्वारा कैदियों से जेल में मिल रही सुविधाओं यथा कम्बल, भोजन, पेयजल आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। तदुपरान्त कारागार के कैन्टीन/पाकशाला में पहुंॅचकर बनाये गये भोजन का भी निरीक्षण किया गया तथा मीनू के अनुसार भोजन का मिलान किया गया। जिला कारागार द्वारा बताया गया कि जेल का एक आर0ओ0 प्लांट खराब हो गया है जिसे बनवाने हेतु मिस्त्री को बुलाया गया हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि आर0ओ0 प्लांट को तत्काल मरम्मत कराया जाय।
यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह भी अवगत कराया जाय। निरीक्षण के दौरान कारागार के अस्पताल में भर्ती बीमार कैदियों से भी वार्ता कर मिल रही दवा इलाज आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। दिव्यांग कैदी भोला से वार्ता के दौरान कैदी द्वारा बताया गया कि उसकी जमानत के लिये व्यवस्था नही हैं, जिस पर जनपद न्यायाधीश द्वारा नियमानुसार मद्द दिलाने हेतु कारागार अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
महिला कारागार में निरीक्षण के दौरान महिला बन्दियों के नवनिहाल बच्चों को देखकर जिलाधिकारी बच्चे को गोद में लेकर दुलारते हुये उसके साथ अन्य बच्चों को भी चाकलेट, दूध व पहनने के लिये ऊनी वस्त्र प्रदान किया गया।