विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर(चुनार)।
चुनार मे बिना किसी सूचना के शुक्रवार की दोपहर में सपाई नेताओं ने चुनार गंगा नदी पर बने पक्के पुल का फीता काटकर उद्धघाटन कर दिया। इस दौरान सपा के लोगों से पुल पर तैनात कर्मचारियों से तीखी झड़प भी हुई। जिससे प्रशासन के होश उड़ गए। हालांकि आधिकारिक रूप से पुल पर कोई आवागमन शुरू नही किया गया है। पूर्व सपा विधायक जगतंबा सिंह पटेल एवं सपा जिलाध्यछ आशीष यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में सपाई नारेबाजी करते हुए गंगा नदी पर बने पक्के पुल पर पहुचे और पुल के चुनार छोर की तरफ से फीता काटकर उद्धघाटन यह कहते हुए कर दिया कि सपा सरकार में इस पुल का शिलान्यास किया गया था। यह पुल सपा सरकार की देन है। इसलिए इसके उद्धघाटन का अधिकार भी सपा के लोगों का है। दूसरी ओर लोगों का कहना है कि जनपद में 15 जुलाई को आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा चुनार पुल उद्घाटन करने की संभावना को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं में खलबली मच गई और वह बिना कुछ सोचे समझे पुल का बिना किसी आधिकारिक सूचना के उसका उद्धघाटन कर दिया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी एवं कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है। यदि किसी ने कोई शिकायत दर्ज कराई तो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चाहे वह कोई भी हो।