मिर्जापुर।
शुक्रवार को राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान बरकछा में क्षेत्रीय अनुसंधान प्रसार केन्द्र केन्द्रीय रेशम बोर्ड वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार बस्ती उ०प्र० द्वारा उत्तर प्रदेश के रेशम विकास विभाग के 13 जनपदों के रेशम विकास अधिकारी सहा रेशम विकास अधिकारी, प्रदर्शक तथा अन्य कार्मिकों सहित 25 लोगो को 5 दिवसीय प्रौद्योगिकी अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का समापन हुआ।
प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह के अवसर पर रनवीर सिंह, सहायक निदेशक (रेशम) सोनभद्र / मिर्जापुर डा० राम लखन राम वैज्ञानिक डी०, डा० पी के शर्मा प्रोफेसर एवं डा० कंचन जी पडवाल असि० प्रोफेसर वी०एच०यू० एवं केन्द्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारी / वैज्ञानिक ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह में जनपद की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती श्रीलक्ष्मी वी०एस० द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्बोधित किया गया।
सम्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा यह कहा गया कि आप लोग अपने अपने जनपद में रेशम के कार्य को माडल के रूप में विकसित करने का कार्य करे साथ ही जनपद मिर्जापुर में रेशम के कार्य को गति दिये जाने हेतु सहायक निदेशक (रेशम) सोनभद्र /मिर्जापुर को भी निर्देश दिया गया कि इस मानसून सत्र 2023 में 50 एकड अर्जुन वृक्षारोपण कराने के लिये तैयारी कराये तथा अधिक से अधिक रेशम का प्रचार-प्रसार कराये।
जिससे ज्यादा से ज्यादा कृषक इस कार्य को अपना कर अधिक से अधिक आय प्राप्त कर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सके। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा परिसर का निरीक्षण कर कीटपालन को भी देखा तथा परिसर की साफ सफाई एवं शहतूत, अर्जुन तथा अरण्डी के प्रदर्शन इकाइयों का निरीक्षण कर प्रशिक्षण संस्थान की व्यवस्था की प्रशंसा की गयी।