जन सरोकार

पीएम स्वानिधि मेगा कैम्प में उमड़ी लोगो की भीड: 42 नए आवदेन हुए प्राप्त, सेकेंड लोन के लाभार्थियों की समस्याओं का भी हुआ निस्तारण

मिर्जापुर।

अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के सिटी क्लब स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित पीएम स्वानिधि कैंप में लोगो की भीड़ उमड़ी, जहां लगभग 42 नए लाभार्थियों का दस हजार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया। इस मेगा कैंप में प्रबंधक अग्रणी बैंक के साथ सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे। जो लाभार्थियों के फर्स्ट लोन और सेकेंड लोन से संबधित समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे।

इस मौके पर बैंककर्मियो द्वारा नया खाता भी खोला जा रहा था। ईओ अंगद गुप्ता ने इस मौके पर कहा की एकदिवसीय मेगा कैंप में पीएम स्वानिधि योजना के अंतर्गत कुल 42 नए आवदेन ऑनलाइन लिए गए है। इसके साथ ही सेकेंड लोन से सबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया है। लगभग 40 ठेला वालो के लाइसेंस सहित पांच वेंडर आईडी कार्ड भी कैंप में बनाए गए है।

जो लोग नया आवेदन करना चाहते है लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर आकर ऑनलाइन करवा सकते है। इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविन्द यादव, कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, कर अधीक्षक बृजमोहन यादव, डूडा से अनुराग द्विवेदी, कंप्यूटर प्रभारी राकेश गुप्ता, श्याम कुमार, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, एसबीआई से महेश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से हरिओम गुप्ता, विजय कुमार, केनरा बैंक से विश्वजीत विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!