धर्म संस्कृति

बच्चों ने सैंटा क्लॉज़, फेयरी, मदर मेरी का स्वरुप धारण कर उनके गोद में इशा मसीह के बाल रूप को दर्शाया एवं केक काटकर क्रिसमस व नव वर्ष मनाया

मीरजापुर | नगर के विजयपुरा भटौली रोड स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया | विद्यालय के बच्चों ने सैंटा क्लॉज़, फेयरी, मदर मेरी का स्वरुप धारण कर उनके गोद में इशा मसीह के बाल रूप को दर्शाया एवं केक काटकर क्रिसमस और नव वर्ष को मनाया |

बच्चों ने क्रिसमस ट्री को कई प्रकार के खिलौने, झालर एवं साज सज्जा के सामान के साथ सजाया | संता क्लॉज का रूप धारण कर के बच्चों ने अपने साथी बच्चों को विभिन्न प्रकार के तोहफे दिए | बच्चों ने सैंटा के वेश भूषा धारण कर के लोगों से यह अपील किया की वे ऐसा काम करें जिससे उनके साथ साथ औरों के जीवन में खुशियां आएं।

इस अवसर पर बच्चों ने स्नो मैन, स्नो फ्लेक्स, सैंटा क्लॉज, सैंटा स्टिक, पोमो हेंगर, जिंगल बेल, क्रिसमस ट्री एवं क्रिसमस स्ट्रिप का क्राफ्ट बनाया । इसके बाद बच्चों के लिए पिक अप फर्स्ट, ब्लो इट ऑफ, गेस इट रॉन्ग, मेक द बैलेंस जैसे विभिन्न खेल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने खूब आनंद लिया | बच्चों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामना देते हुए ईसा मसीह द्वारा दिए गए प्रेम और भाईचारे के साथ रहने के संदेश को आत्मसार करने की शिक्षा दी एवं शपथ लिया की नए वर्ष में बीते वर्ष में किये गए गलती को नहीं दोहराएंगे एवं कुछ अच्छा करने का प्रयास करेंगे |

इस अवसर पर चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ, डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ, डायरेक्टर प्रीति सर्राफ,  रवि यादव, महेंद्र गुप्ता,राजकुमार कसेरा, करिश्मा केसरवानी, वैशाली जायसवाल, प्रेरणा श्री, शिखा गुप्ता, विशाखा श्रीवास्तव,अनामिका सिंह, सपना श्रीवास्तव, ज्योती दास, सरोज शर्मा, नीतू गुप्ता, साधना तिवारी, तनूजा जायसवाल आदि लोग मौजूद थे |

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!