0 चुनार खंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
प्रयागराज।
दिनांक 24.12.2022 को महाप्रबंधक उत्त्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने प्रयागराज से चोपन खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले महाप्रबंधक महोदय ने प्रयागराज – चुनार खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेलवे में एक विशेष निरीक्षण है जिसमे चलती ट्रेन से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों, चल रहे कार्यों तथा सुरक्षा से सम्बंधित उपकरणों का निरीक्षण किया जाता है।
आज के निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की साफ़ सफाई और समग्र स्थिति विशेष रूप से पॉइंट और क्रासिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता,ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार,ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति, डी एफ सी के चल रहे कार्यों जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि महाप्रबंधक,उत्तर मध्य रेलवे द्वारा देखे गए। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने प्रयागराज – चुनार खंड में क्षमता विस्तार एवं आधारभूत संरचना के कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में महाप्रबंधक ने चुनार स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिजर्वेशन काउंटर चुनार स्टेशन पर बन रहे नए फुट ओवर ब्रिज सर्कुलेटिंग एरिया रनिंग रूम एवं विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय चुनार स्टेशन की साफ-सफाई पर संतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में विश्वनाथपुरी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों एवं नए बन रहे रेलवे आवासों के निर्माण कार्यों को भी महाप्रबंधक महोदय ने देखा।
इसी क्रम में शक्तेशगढ़ रेलवे स्टेशन , शक्तेशगढ़ एवं लूसा के मध्य स्थित रोड अंडर ब्रिज संख्या 14 का भी महाप्रबंधक महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान वहां उपस्थित जन सामान्य से भी फीडबैक लिया। इसके उपरांत शक्तेशगढ़ – लूसा के मध्य स्थित ब्रिज संख्या 48 का भी महाप्रबंधक महोदय द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में सोनभद्र एवं चुर्क स्टेशनों का भी निरीक्षण महाप्रबंधक महोदय द्वारा किया गया तथा यात्री सुविधाओं और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे श्री शिरीष कुमार केसरवानी, मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री नरेंद्र सिंह, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल श्री मोहित चंद्रा सहित प्रयागराज मंडल के अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहे।