मिर्जापुर।
पैसिफिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 22 से 24 दिसम्बर तक लखनऊ के बक्सी तालाब स्थित एस एस इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, काशी, मिर्जापुर, प्रयागराज और आदि क्षेत्रों से आए खिलाड़ीयो ने दौड़, बालीबाल, बास्केटबॉल, कब्बड्डी, किकेट आदि प्रतियोगिता मे भाग लिया।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन प्रविण सिंह चौहान ने अपने भाषण में कहाकि खेल कूद छात्र के जीवन के विकास के लिए अति आवश्यक है, इससे खिलाड़ियों का मानसिक विकास होता है। मिर्जापुर जिले से राजपूत स्पोर्ट अकादमी के खिलाड़ीयों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अकादमी के मुख्य कोच विरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में क्रिकेट, फूटबाल, दौड़, कबड्डी में खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपना और जिले का नाम रोशन किया।
राजपूत किक्रेट अकादमी के खिलाडिय़ों ने 10 ओवर मे 125 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें लखिमपुर की टीम ने मात्र 6 ओवर में 80 रन बनाकर आल आउट हो गई और राजपूत क्रिकेट अकादमी के खिलाडिय़ों ने चम्पियनशिप जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। शिवागं दुबे 65 रन बनाए और बालिंग में राज मिश्रा ने एक ओवर में हेर्टीक विकेट लेकर कुल 5 विकेट लिए मैच में और प्रियांशु ने चार विकेट लिए। इस तरह अकादमी के खिलाडिय़ों ने दौड़ में कुल 9 गोल्ड और चार सिल्वर मेडल प्राप्त किया। और कबड्ड़ी में अंडर -17 जीत प्राप्त गोल्ड पर कब्जा किया। और अंडर – 19 के खिलाड़ियों ने रन अप होकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दौड़ में बाबू लाल इन्टर कॉलेज से 1600 मीटर में प्रभात सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में आशिष कुमार पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजपूत अकादमी के कोच विरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि सभी चयनित खिलाडी जनवरी के 21से 24 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। जो मथुरा के स्टेडियम में आयोजित कि गई है । खिलाड़ियों ने रेलवे स्टेशन पर विजयी टीम का जोरदार स्वागत किया और माला पहनाकर बधाई दिया।
मिर्जापुर जिले के राजपूत अकादमी के खिलाड़ियों ने 26 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। अकादमी के कोच ने जानकारी दिया कि खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से उनके अन्दर और जीत कि भावना आएगी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे अपना और अपने जिले का नाम रोशन करेंगे। क्रिकेट के खिलाड़ियों का नाम -शिवम् , परवेज, राज मिश्रा, आकाश, प्रियांशु, ओम, प्रतिक, पंकज, राकेश, सचिन और शिवांश रहें। कबड्ड़ी के खिलाडिय़ों के नाम अवनीश, मनीष, जय यादव, गुलशन, साबिर अली, अनुज, विजय, बिशाल, शाहिल आलम, सलमान, अभिनव सिंह, बंटी, उत्सव रहे। दौड़ के खिलाड़ीयों में प्रभात सिंह ,किशन यादव, आशिष कुमार पाल, राजु और फूटबाल में प्रभाकर और आशुतोष दुबे रहे ।