0 उपकप्तान सुमित अग्रवाल ने 19 गेंद में 9 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन की खेली पारी
मिर्जापुर।
लायन अनिल बरनवाल की अध्यक्षता में लायंस क्लब मिर्ज़ापुर ने लायंस इंटरनेशनल क्लब द्वारा आयोजित मंडल स्तर पर खेले गए टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में जबरदस्त जीत दर्ज की। रविवार को फाइनल मैच जीवन दीप कॉलेज बनारस में लायंस क्लब बनारस एवं लायंस क्लब मिर्ज़ापुर के बीच खेला गया, जो अपने पूल की टीम्स को शिकस्त देते पहुंचे। लायंस क्लब बनारस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 96 रन का लक्ष्य दिया, जिसे मिर्ज़ापुर क्लब ने 6 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।
बल्लेबाज़ी में टीम के उपकप्तान सुमित अग्रवाल ने ताबड़तोड़ 19 गेंदों में 9 छक्के एवं 3 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली, वहीं गेंदबाज़ी में वैभव जयसवाल ने 2 विकेट के साथ अपना कमाल दिखाया। इस टीम के सबसे मजबूत स्तंभ कप्तान डॉ चंद्रकेतु रहे जिनकी मेज़बानी में टीम ने अपना परचम लहराया।
लायंस क्लब मिर्जापुर से खिलाड़ी के रूप में डॉ चंद्र केतु, सुमित अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, रजत अग्रवाल, किशन अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, कुशाग्र बंसल, वैभव भूटानी, चरणजीत सिंह सरना, रचित शैलेश, वैभव जायसवाल, गौतम तिवारी रहे। टीम के साथ लायन अनिल बरनवाल, साधना तिवारी, बीना बरनवाल उपस्थित रहे।