0 अहमदाबाद में लघु शोध प्रस्तुत करेंगे सेमफोर्ड के छात्र शिवम जायसवाल
0 राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य स्तरीय आयोजन से राष्ट्रीय स्तर के लिए का चयन
मिर्जापुर।
शेम्फोर्ड स्कूल मिर्जापुर के कक्षा 9 के छात्र शिवम जायसवाल के राष्ट्रीय स्तर पर बाल वैज्ञानिक चयनित होने पर स्कुल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को जोरदार स्वागत करते हुए बधाई दिया गया और उत्साहवर्धन करते हुए स्कुल के अन्य छात्रों से भी उनका अनुशरण कर विज्ञान के क्षेत्र मे आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया गया।
उल्लेखनिय है कि राष्ट्रीय विज्ञान संचार प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी गतिविधि के तीसवें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश का राज्य स्तरीय आयोजन पतंजलि ऋषिकुल प्रयागराज में 24 से 26 दिसम्बर तक किया गया। कार्यक्रम में 37 जिलों के 82 बाल विज्ञानियों ने अपने स्थानीय स्तर की समस्या को चिन्हित कर अपने लघु शोध पत्र प्रस्तुत किये। जिनमे से रास्ट्रीय स्तर के लिए सीनियर वर्ग से 14 एवम जूनियर वर्ग से 7 टीम का चयन किया गया।
मिर्ज़ापुर से 3 टीमो ने प्रतिभगिता की, जिसमे जनपद के सीनियर वर्ग के शिवंम जायसवाल की टीम सेम्फोर्ड स्कूल बसही मिर्ज़ापुर का चयन राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है। ऐसे में शिवंम जायसवाल एवं उनकी टीम से 31 जनवरी 2023। तक गुजरात के अहमदाबाद में अपने लघु शोध प्रस्तुत करेगी।
सेम्फोर्ड स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर विवेक बरनवाल ने बताया कि शिवंम जायसवाल की टीम ने विंध्याचल स्थित गोसाई पुरवा एवम सगरा गाँव मे प्रदूषण की समस्या का पता लगाने के लिए दोनों गावो में पर्यावरण में विभिन्न अवयवों के कारण होने वाले प्रदूषण के स्तर को प्रयोगों के माध्यम से पता लगाया एवम इस विषय पर स्थानीय स्तर पर विषय चुनकर दोनों गावो के प्रदूषण स्तर का पता लगाकर अपने लघु शोध पत्र प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए एकेडमिक समन्यवक डॉक्टर जे पी रॉय, समन्यवक सुशील कुमार पांडेय, सेम्फोर्ड स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर विवेक बरनवाल, डॉक्टर के एन त्रिपाठी, गुलाब चंद तिवारी, सत्य नारायण प्रसाद, डॉक्टर सुनील गोयल, अनिल कुमार यादव, डॉक्टर यस यन सिंह ने बधाई दी है। जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि शिवंम कक्षा 9 ए का सेम्फोर्ड स्कूल बसही का छात्र है। सभी बाल वैज्ञानिक 27 से 31 जनवरी 2023 तक अहमदाबाद में अपने लघु शोध प्रस्तुत करेंगे।
मंगलवार को शैलेश पाण्डेय प्रिंसिपल शेम्फोर्ड स्कूल, प्रबन्धक इंजीनियर विवेक बरनवाल एवं शेमफोर्ड स्कूल की डायरेक्टर शिप्रा बरनवाल ने बाल वैज्ञानिक शिवम जायसवाल को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता मे चयनित होने शुभकामना दिया। डायरेक्टर शिप्रा बरनवाल ने बताया कि विज्ञान का अर्थ ही होता है विशिष्ट ज्ञान अर्थात ऐसा ज्ञान जो मानवता की प्रगति एवं सेवा को समर्पित हो वही ज्ञान विशिष्ट ज्ञान या विज्ञान कहा जा सकता है।
श्रीमती बरनवाल ने वार्ता के दौरान स्कूल खोलने के उद्देश्य को पूर्ण होते देख प्रसन्नता की अभिव्यक्ति के साथ श्रीमती बरनवाल ने दिन प्रतिदिन व आगामी दिनों में ऐसे कई शिवम राष्ट्र को समर्पित करने को प्रतिबद्ध और संकल्पित होने की बात कही। उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्कुल के अन्य छात्रों को भी उनका अनुशरण कर विज्ञान के क्षेत्र मे आगे बढ़ने को प्रयास करना चाहिए।