धर्म संस्कृति

नववर्ष पर विन्ध्यवासिनी धाम में दर्शनार्थियों की भीड़ के दृष्टिगत 3 दिनो तक चरण स्पर्श रहेगा प्रतिबन्धित

0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के संग सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत
 विन्ध्यधाम में भ्रमण कर किया निरीक्षण 
0 बैरीकेटिंग, पर्याप्त सुरक्षा बल व अन्य व्यवस्थाओं के लिये दिया गया दिशा निर्देश
मीरजापुर।
आगामी नव वर्ष के अवसर पर मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में दर्शन पूजन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के सम्भावित भीड़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल व अन्य अधिकारियों के साथ विन्ध्यधाम में भ्रमण कर श्रद्धालुओं को सुचारू ढंग से दर्शन पूजन कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षणोपरान्त नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं के भीड़ आने की सम्भावना को देखते हुये अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि दिनांक 31 दिसम्बर 2022 एवं एक जनवरी व दो जनवरी 2023 को मां विन्ध्यवासिनी देवी चरण स्पर्श करने पर प्रतिबन्धित रहेगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू ढंग से मां का दर्शन हो सकें इसके लिये मन्दिर के प्रवेश व निकास द्वार पर पर्याप्त बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।
उन्होने कहा कि धाम में आने वाले भक्तो को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होने बताया कि विन्ध्याचल देवी मन्दिर में श्रद्धालुआंे को जल्दी व सुचारू ढंग से मांॅ का दर्शन हो सके इसके लिये 31 दिसम्बर 2022 , 01 एवं 02 जनवरी 2023 को मां के चरण स्पर्श पर पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा किसी के द्वारा इस आदेश का उल्लघन करते हुये पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठारे कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम, अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज पंकज द्विवेदी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!