खेल खिलाड़ी

ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं: मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी बीएस।

राजगढ़, मिर्जापुर।

क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन में पहुंची मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी बीएस ने उपस्थित क्षेत्र के प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने विश्व के हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ।बशर्ते उन्हें उचित सहयोग समर्थन एवं प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए।

खेल दौड़ प्रतियोगिता एक निजी संस्था द्वारा आयोजित आयोजित किया गया था। मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी बीएस ने खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान के अतिक्रमण को जल्द से जल्द मुक्त कराया जाएगा ।एवं मनरेगा के माध्यम से कार्यों को करा कर के मैदान को विकसित किया जाएगा।

उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि मिर्जापुर जनपद का स्टेडियम बन करके तैयार है यहां पर किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो खेल प्रतिभागी क्रीड़ा अधिकारी से संपर्क कर हर संभव सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने खेल प्रतिभागियों से कहा कि आप अपने हौसला को ऊंचा रखें जिससे कि विश्व में भारत का डंका बज सके। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली लड़कियों को उन्होंने पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्रदीप सिंह ,खेल शिक्षक राजवन सिंह, ग्रीन गुरु अनिल कुमार सिंह ,रेफरी अवधेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!