अहरौरा, मिर्जापुर।
धुरिया क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय में मेसर्स प्रियांशु स्टोन वर्क्स प्रस्तावक बजरंग बली सिंह की लोक सुनवाई मे शनिवार को भू राजस्व विभाग के एडीएम सत्यप्रकाश सिंह, प्रदूषण विभाग के डॉ. टी. एन. सिंह ने क्षेत्र के ग्रामीणों से धूरियां प्राथमिक विद्यालय में लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमे एडीएम सत्यप्रकाश सिंह ने लोक सुनवाई करते हुए बताया कि एक लाख रुपये धुरिया ग्राम सभा में विकास कार्य हेतु प्रतिवर्ष दिया जाएगा। और ग्राम सभा में 801 पेड़ लगाया जायेगा। लोक सुनवाई में आये हुए ग्रामीण लोगों ने बताया कि मेसर्स प्रियांशु स्टोन वर्क्स प्रस्तावक श्री बजरंग बली सिंह के तरफ से पानी का छिड़काव, शौचालय, आदि कार्यों भलीभांति हमेशा किया जाता है। इस दौरान डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह व सत्यप्रकाश यादव, जीतेन्द्र पटेल, विजय यादव, अरुण दुबे, प्रहलाद पटेल के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।