0 कैबिनेट मंत्री ने नए वर्ष पर जनपद के कलमकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
मिर्जापुर।
राजगढ़, कुॅबा खुर्द में नव वर्ष के उपलक्ष्य में जूनियर हाई स्कूल (तरंगा) के प्रांगण में मुख्य अतिथि के तौर पर प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल ने जरूरतमंदों, गरीबों व दिव्यांगों को कम्बल वितरित किया। कंबल वितरण समारोह का आयोजन पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व ग्राम प्रधान कुॅबा खुर्द मेघनाद पटेल ने किया। उनके अलावा अतिविशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह पटेल व ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेंद्र प्रताप सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद उपस्थित रहें।
इसी प्रकार तेंदुआ कला राजगढ़ में कार्यवाहक प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र सिंह पटेल ने कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया। इससे पहले महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि कार्यवाहक प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र सिंह पटेल के द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर पांच सौ से ज्यादा बुजुर्ग, वृद्ध, विकलांग, अहसहाय व जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। इस कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय, निर्धन लोगों को अपना दल एस पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा कंबलो का वितरण किया गया है। इसके लिए पार्टी पदाधिकारीयों के लोगों को धन्यवाद करते हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व एक कार्यक्रम यहीं कुॅबा खुर्द राजगढ़ में करके आ रहा हूं। वहां भी इसी प्रकार पांच सौ से ज्यादा जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को कंबल देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि तेंदुआ कला व अन्य क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है इस समस्या के निदान के लिए शासन स्तर पर बात करूंगा और जरूरत पड़ी तो प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी से बात कर इस समस्या को जल्द से जल्द समाप्त करने का प्रयास करूंगा। वहां पर उपस्थित मीडिया बंधुओं संत कुमार हिंदुस्तान, अनिल सिंह पटेल डीडी न्यूज़, जय प्रकाश मौर्य सूचना इंडिया, मनोज पटेल अमर उजाला, रविंद्र पटेल दैनिक जागरण, संदीप पटेल राष्ट्रीय पहल, राजेश विश्वकर्मा राष्ट्रीय सहारा, कमला सिंह परफेक्ट मिशन, दिनेश पटेल दैनिक जागरण, गणेश पाल सूचना इंडिया, शाहिद आलम टीवी इंडिया हंड्रेड, सुजीत कुमार सीएसटी न्यूज़ लाइव एवं वहां पर उपस्थित जनप्रतिनिधि तथा संभ्रांत गण को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। संचालन बैंक डायरेक्टर अरुणेश सिंह पटेल ने किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, रमेश सिंह पटेल, बीजेपी वरिष्ठ नेता हरिशंकर सिंह पटेल, आनंद सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी लाल बहादुर सिंह, दुखरन सिंह, कुलदीप पटेल, सुजीत पटेल, दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, उदय पटेल, हेमंत बिंद, इंद्रेश सिंह, कुलदीप पटेल, सुभाष सिंह, रविशंकर पटेल, सुजीत पटेल, अशोक कुमार पटेल, योगेश पटेल, तुलसीदास पाल, गुलाब बहादुर पटेल, इंद्रेश सिंह, संजय उपाध्याय, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, राजेश्वरी पटेल, सुनील कुमार पटेल, मुन्नार सिंह, इंद्रजीत सिंह पटेल, दिनेश सिंह, योगेश पटेल, सदानंद सिंह, मनीष सिंह पटेल, रविशंकर पटेल, अजय पटेल, शैलेश पटेल, हर्षित पटेल, गौरव पटेल, नसीम कुरैशी, आरिफ अली मंसूरी, संतोष कुमार पटेल, अभिषेक पटेल, अंकित कुमार सिंह, शेषमणि बिंद, आमिर खान, राकेश सिंह, रमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, इंद्रेश सिंह, दीनानाथ विश्वकर्मा, श्यामसुंदर कनौजिया, राजाराम भारती, प्रदीप कुमार कनौजिया, विजय कुमार सिंह, डॉ द्वारिका प्रसाद, सिंह डॉ विजय सिंह, अमरनाथ, राम प्रसाद गौतम, शंभूनाथ, विनोद कुमार, जितेंद्र सिंह पटेल, मनोज कुमार पटेल, राकेश कुमार पटेल, अनुज कुमार गुप्ता, मंगल सिंह, राम ललित यादव, सुजीत कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, राम प्रसाद गौतम, अमरनाथ, राम टहल, विनोद कुमार, संजय सिंह पटेल, अजय कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, अनुराग सिंह, अशोक सिंह, महेंद्र सिंह, दिनेश पटेल, अनमोल सिंह, आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।