मिर्जापुर।
रविवार की दोपहर भरूहना स्थित विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल में मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन एवं रोटरी क्लब मीरजापुर इलिट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे छठवी ए डिवीजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का समापन नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया था।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेला गया।फाइनल में दारुल उलूम कछवा और अस्तित्व हॉस्पिटल भरूहना फाइनल मुकाबले में पहुँची थी।दारुल उलूम कछवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवरों में 206 रन बनाये। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी अस्तित्व हॉस्पिटल भरूहना की टीम 146 रनो पर सिमट गई।
दारुल उलूम ने 60 रनो से इस फाइनल मुकाबले को जीता। नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बतौर मुख्यातिथि इस फाइनल में शिरकत की, जहां कमेटी के सदस्यों ने नपाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नपाध्यक्ष ने विजेता और उपविजेता टीमो के कप्तानों को कप और खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया। नपाध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि क्रिकेट हमारे देश मे खेला जाने वाला सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है। खेल कोई भी हो,खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहियें। इस मौके पर रोटरी क्लब मीरजापुर इलिट के अध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल, परितोष बजाज, विवेक कुमार दुबे, प्रभु नाथ बरनवाल, विनोद कुमार यादव, गोवर्द्धन यादव, प्रवीण कश्यप, उमेश यादव, सुरेन्द्र यादव, आलोक यादव, मंगल दास, अशोक चौरसिया, सुभाष अस्थाना, एजाज अहमद, रमेश दुबे, अभय मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।