क्राइम कोना

मजदूरी का काम दिलाने के नाम पर आगरा ले जाकर विधवा को प्रताड़ित कर ढाई साल के बेटे को छीना 

0 खरीद फरोख्त के बारे में बातचीत सुना, तो किसी तरह जान बचाकर लौटी चुनार 
मिर्जापुर।

 

कांशीराम आवास चुनार निवासी एक गरीब महिला को मजदूरी का काम दिलाने के नाम पर आगरा ले जाकर उसे बेचने व मारने पीटने और ढाई साल के बेटे को छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता किसी तरह खुद की जान बचाकर कोतवाली पहुंची और पुलिस को आप बीती सुनाई।

भुक्तभोगी महिला ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि वह कांशीराम आवास चुनार में रहती है। उसके पति का निधन हो गया है। उसे मजदूरी का काम दिलाने के नाम पर कांशीराम आवास निवासी उषा देवी व चार अन्य लोग बीते 20 दिसंबर को आगरा ले गये और उसे एक सुनसान स्थान पर छोड़कर उसके ढाई वर्ष के बेटे मेराज को उषा देवी जबरन छीनकर अपने साथ ले गई।

बताया कि तीन चार अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की और एक होटल ले गये। पीड़िता ने रोते हुए बताया कि आगरा में अज्ञात लोग इसकी भी खरीद फरोख्त के बारे में बातचीत कर रहे थे। इस बीच वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली। कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!